Friday, February 16, 2018

मध्यप्रदेश की जलवायु

मध्यप्रदेश की जलवायु मानसूनी जलवायु है मध्य प्रदेश में सबसे अधिक लगभग 200 सेंटीमीटर वार्षिक वर्षा पंचमढ़ी में होती है मध्य प्रदेश में सबसे कम लगभग 55 सेंटीमीटर वार्षिक वर्षा भिंड जिले की गोहद तहसील में होती है मध्य प्रदेश में सबसे अधिक तापमान लगभग 48.7° विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील में मापा गया है मध्यप्रदेश में औसतन बरसा 112 सेंटीमीटर तथा तापाक्रम 121°C माना जाता है मध्य प्रदेश में सबसे कम तापाक्रम शिवपुरी जिले में मापा गया है इसलिए इसे ठंडा जिला भी कहते हैं मध्य प्रदेश की एकमात्र ऋतु वेधशाला इंदौर में स्थित है मध्यप्रदेश में मालवा के पठार और बिंद के पहाड़ी क्षेत्रों में सम जलवायु पाई जाती है इसलिए यहां गर्मी और सर्दी दोनों समान रहती है  मध्यप्रदेश में बधेलखंड के पठार और नर्मदा घाटी की जलवायु मानसूनी है इसीलिए यहां गर्मियों में अधिक गर्मी तथा सामान्य सर्दी पड़ती है उत्तर के मैदान की जलवायु महाद्वीपीय जलवायु है इसलिए यहां गर्मी तथा सर्दी अधिक पड़ती है

कश्मीर की कहानी

सन् 1947 मे जब भारत और पाकिस्तान देश आजाद हुए थे । तब जम्मू और कश्मीर देश की सबसे बडी रियासत थी । इसके दो हिस्से थे । पहला भाग जम्मू औ...

भारत पाकिस्तान युद्ध