Wednesday, August 30, 2017

दिल्ली राजधानी परिवर्तन

1911 में ब्रिटेन का सम्राट जॉर्ज पंचम

दिल्ली आया था । दिल्ली मे उसने स्वागत के लिए भव्य दरबार का आयोजन किया गया था । जॉर्ज पंचम ने बंगाल का विभाजन रद्द करके राजधानी को कोलकाता से दिल्ली करने की घोषणा की थी । जिसका बंगाल के महान क्रांतिकारी रास बिहारी बोस

ने विरोध किया था । और 1912 में वायसराय लॉर्ड हार्डिंग पर बम्म फैंककर उस पर हमला करके जापान भाग गया था । गुजरात में बारदोली के किसानों ने अंग्रेजों द्वारा अधिक लगान वसूला जा रहा था । जिसे 1911 में सत्याग्रह करके सरदार वल्लभभाई पटेल ने बहुत कम करवा दिया था । तो वहां की महिलाओं ने प्रसन्न होकर बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि प्रदान की थी ।

No comments:

Post a Comment

thankyou for comment

कश्मीर की कहानी

सन् 1947 मे जब भारत और पाकिस्तान देश आजाद हुए थे । तब जम्मू और कश्मीर देश की सबसे बडी रियासत थी । इसके दो हिस्से थे । पहला भाग जम्मू औ...

भारत पाकिस्तान युद्ध