Wednesday, April 11, 2018

परिवहन

परिवहन दो शब्दों से मिलकर बना होता है परि + वहन जिसमें परि का अर्थ होता है पार । और वहन का अर्थ होता है ले जाना । अर्थात पार ले जाने वाले को ही परिवहन कहते हैं भारत में तीन प्रकार से परिवहन किया जाता है स्थल जल और वायु । स्थल परिवहन दो प्रकार से होता है सड़क और रेल । देश में सडक परिवहन व्यवस्था से सबसे अधिक परिवहन होता है सड़कें तीन प्रकार की होती है राष्ट्रीय राजमार्ग का राज्य राजमार्ग और ग्रामीण सड़कें । जिन सड़को का निर्माण और रखरखाव केंद्र सरकार  करती है उसे राष्ट्रीय राजमार्ग कहते हैं जिन सड़कों का निर्माण और रखरखाव राज्य सरकार करती है उन सड़कों को राज्य राजमार्ग कहते हैं जिन सडकों का निर्माण और रखरखाव राज्य सरकार के आदेश पर जिला परिषद करती है उन सड़कों को जिला और ग्रामीण सड़कें कहते हैं सड़क जाल की दृष्टि से भारत का USA के बाद दूसरा स्थान है सड़कों की कुल लंबाई में राष्ट्रीय राजमार्गों का 2% योगदान है सड़क यातायात में राष्ट्रीय राजमार्ग का कुल योगदान 40% है राष्ट्रीय राजमार्ग की भारत में कुल संख्या 219 है भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग NH  7 है जो वाराणसी से कंयाकुमारी तक जाता है NH  7 की कुल लंबाई 2369 किलोमीटर है भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH 47A है इसकी कुल लंबाई 6 किलोमीटर है राष्ट्रीय राजमार्गों को "राष्ट्र की जीवन रेखा" कहा जाता है भारत में सर्वाधिक पक्की सड़कों वाला राज्य महाराष्ट्र है NH 1 का पुराना नाम शेरशाह सूरी मार्ग है विश्व की सबसे ऊंची सड़क लेह मालानी मार्ग भारत के जम्मू कश्मीर प्रांत में हैं लेह मालानी मार्ग की कुल ऊंचाई 4270 मीटर है सड़को का सर्वाधिक घनत्व केरल में हैं

No comments:

Post a Comment

thankyou for comment

कश्मीर की कहानी

सन् 1947 मे जब भारत और पाकिस्तान देश आजाद हुए थे । तब जम्मू और कश्मीर देश की सबसे बडी रियासत थी । इसके दो हिस्से थे । पहला भाग जम्मू औ...

भारत पाकिस्तान युद्ध