Tuesday, April 3, 2018

भूकंप

भूकंप दो शब्दों से मिलकर बना होता है भू+कम्प = भूकंप जिसमें भू का अर्थ होता है पृथ्वी और कम्प का अर्थ होता है कांपना अर्थात प्रथ्वी के कांपने की क्रिया को ही हम भूकंप कहते हैं जिस प्रकार शांत जल में पत्थर का टुकड़ा डालने पर गोलाकार लहरें केन्द्र से चारों ओर प्रवाहित होती हैं उसी तरह प्रथ्वी के गड़बड़ी वाले स्थान से भूकंप की तरंगे चारों ओर फैलती है इन भूकंप तरंगों को हम सिसमोग्राफ नामक यंत्र से रियेक्टर में नापते हैं भूकंप आने का मुख्य कारण पृथ्वी के अंदर हलचल का होना है कभी-कभी यह हलचल ज्वालामुखी के रूप में भूगर्व को तोड़ कर बाहर निकलने की कोशिश करने लगती है जिससे भूकंप आने लगते हैं विश्व में लगभग हर 68% भूकंप प्रशांत महासागर की पेटी द्वारा आते हैं इन क्षेत्रों को अग्निवलय कहतेहैं रियेक्टर पैमाने पर सबसे तेज गति से आने वाला भूकंप का वेग 8 मी./से. होता है धरातल भूकंप की तरंगे L आकार की होती हैं
भूकंप के तीन तरंगे होती है
(1) प्राइमरी तरंग
(2) कंडरीय तरंग
(3) सतही तरंगें
      इन तीनों तरंगों में सतही तरंगे अधिक खतरनाक होती है इनकी तीव्रता 7 मी./से. से अधिक होती है भूकंप के झटकों की तीव्रता मरकैली यंत्र से नापी जाती है एशिया की कोन्टीलेटन प्लेट अंदर धसती चली जा रही है इससे से ही भारत में भूकंप आते हैं यह प्लेट या परत जहां मिलती है वहां सुनामी का खतरा बढ़ जाता है सुनामी जापान की भाषा का शब्द है भारत में सबसे अधिक विनाशकारी भूकंप 26 जनवरी 2001 में अमदाबाद के आस पास आया था इसकी तीव्रता 7.9 मी./से. नापी गई थी इसमें लगभग 30 हजार  लोग मारे गए थे और 1000000 लोग बेघर हो गए थे दुनिया का सबसे शक्तिशाली भूकंप चिली देश में आया था इसकी तीव्रता 9.5 मी./से.नापी गई थी पुनश्चलन का सिद्दान्त रीड ने प्रतिपादित किया यह सिद्धांत भूकंप से संबंधित है भारत में भूकंप का प्रमुख क्षेत्र हिमालय का पर्वतीय क्षेत्र है

No comments:

Post a Comment

thankyou for comment

कश्मीर की कहानी

सन् 1947 मे जब भारत और पाकिस्तान देश आजाद हुए थे । तब जम्मू और कश्मीर देश की सबसे बडी रियासत थी । इसके दो हिस्से थे । पहला भाग जम्मू औ...

भारत पाकिस्तान युद्ध