Saturday, April 7, 2018

ज्वालामुखी

ज्वालामुखी प्रथ्वी के धरातल पर प्राकृतिक रुप से बनी हुई एक छिद्र या दरार होती है जिसमें से लावा , गैस , भाप , राख , आग , धुंआ या धूल के कण इनमें से कोई एक चीज निकलती रहती है
ज्वालामुखी 3 प्रकार के होते हैं
(1) सक्रीय ज्वालामुखी  -->>  सक्रिय ज्वालामुखी वे ज्वालामुखी होते हैं जो हमेशा सक्रिय रहते हैं यानी इनमें हमेसा 24 घंटे लावा , गैस , भाप , राख , आग , धुंआ या धूल के कण इनमें से कोई एक चीज निकलती रहती है
उदाहरण -- इटली का ऐंटेना तथा स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी ,  इक्वेडोर का कोक्टोपैक्सी ज्वालामुखी , हवाई द्वीप का मोनालोआ ज्वालामुखी , अंडमान का बैरन ज्वालामुखी आदि सक्रीय ज्वालामुखी है जो हमेशा सक्रिय रहते हैं
(2) प्रसुप्त ज्वालामुखी  -->> प्रसुप्त ज्वालामुखी वे ज्वालामुखी होते हैं जिनका निर्माण एक बार हो जाने के बाद भविष्य में पुन: होने की संभावना रहती है
उदाहरण -->>  इटली का विसूवियस ज्वालामुखी ,  जापान का फ्यूजियामा ज्वालामुखी और अंडमान नारकोडम ज्वालामुखी आदि प्रसुप्त ज्वालामुखी के उदाहरण है
(3) शांत ज्वालामुखी  -->> शांत ज्वालामुखी वे ज्वालामुखी होते हैं जिनका निर्माण एक बार हो जाने के बाद भविष्य में फिर दुबारा होने की संभावना बिल्कुल नहीं रहती है कभी-कभी इन की जगह पर कोई झील बन जाती है
उदाहरण -->> अफ्रीका का किलिमंजारो ज्वालामुखी , म्यामार का पोपा ज्वालामुखी आदि शांत ज्वालामुखी के उदाहरण है
सर्वाधिक ज्वालामुखी प्रशांत महासागर के चारों ओर पाए जाते हैं इसलिए इस संपूर्ण क्षेत्र को अग्निवलय कहते हैं
विश्व का सर्वोच्च सक्रिय ज्वालामुखी इक्वेडोर का कोक्टोपैक्सी ज्वालामुखी है
विश्व का सबसे छोटा जागृत या सक्रिय ज्वालामुखी फिलीपिंस का माउन्टताल ज्वालामुखी है
इटली के स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ कहते हैं
विश्व का सर्वाधिक विस्तृत ज्वालामुखी हवाई द्वीप का मौनालोआ ज्वालामुखी है
ज्वालामुखी रहित महादीप ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप है
ज्वालामुखी का सबसे बडा क्षेत्र परिप्रशांत महासागरीय पेटी है
विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी वाला देश फिलीपाइन द्वीप समूह है

No comments:

Post a Comment

thankyou for comment

कश्मीर की कहानी

सन् 1947 मे जब भारत और पाकिस्तान देश आजाद हुए थे । तब जम्मू और कश्मीर देश की सबसे बडी रियासत थी । इसके दो हिस्से थे । पहला भाग जम्मू औ...

भारत पाकिस्तान युद्ध