Wednesday, April 3, 2019

बिटकोइन bitcoin

बिटकॉइन एक आभासी मुद्रा है । जैसे बाकि मुद्रा होती है ।  रुपए , डोलर , पाउंड , दीनार , आदि  । ठीक उसी तरह बिटकॉइन भी एक डिजिटल मुद्रा है । लेकिन यह मुद्दा बाकी मुद्राओं से बिलकुल अलग होती है । बिटकॉइन को हम मोबाइल में देख सकते हैं ।  लेकिन पैसों की तरह उसे हाथ में लेकर छू नहीं सकते हैं । क्योंकि बिटकॉइन एक ऑनलाइन डिजिटल करेंसी है जिसको हम पेटीएम की तरह वॉलेट में स्टोर रख सकते हैं । बिटकॉइन मुद्दा को जापान के सातोशी नाकामोटो नामक इंजीनियर ने जनवरी २००९ में शुरू किया था । उस समय एक रुपए में 4 बिटकॉइन आते थे । लेकिन वर्तमान की बात करें तो 1 बिटकॉइन खरीदने के लिए हमको साढ़े तीन लाख रुपए देऩे होंगे । अगर किसी के पास बिटकॉइन है तो वह पूरी दुनिया में कहीं से भी ऑनलाइन सामान खरीद ‌सकता है । जैसे हम भारत में पेटीएम से ऑनलाइन सामान खरीद लेते हैं । बिटकॉइन करेंसी पेटीएम की तरह सुरक्षित है । यदि कोई व्यक्ति 2009 में  १०० रुपये के बिटकॉइन खरीद लेता । तो उसको उस समय ४०० बिटकॉइन मिलते । लेकिन 400 बिटकॉइन वाला वह आदमी आज 15 करोड़ का मालिक होता । बिटकॉइन करेंसी दिन प्रतिदिन घटती बढ़ती रहती है । इंटरनेट पर वर्तमान समय की बिटकॉइन की कीमत जानने के लिए आपको गूगल में जाकर सर्च करना होगा । 1 बिटकॉइन  to आई एन आर आपको जो फ़िलहाल रेट चल रहा है पता चल जाएगा । बिटकॉइन रेट विकेंद्रीकृत मुद्रा है । जिसका मतलब ये है कि इसे कंट्रोल करने के लिए कोई भी बैंक या संस्था या सरकार नहीं है यानि की कोई इसका मालिक नहीं है. बिटकॉइन का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है जैसे हम सब इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और उसका भी कोई मालिक नहीं है ठीक उसी तरह बिटकॉइन भी है.तो दोस्तो आप को हमारा वीडियो कैसा । लगा हमारे वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें । धन्यवाद ।

No comments:

Post a Comment

thankyou for comment

कश्मीर की कहानी

सन् 1947 मे जब भारत और पाकिस्तान देश आजाद हुए थे । तब जम्मू और कश्मीर देश की सबसे बडी रियासत थी । इसके दो हिस्से थे । पहला भाग जम्मू औ...

भारत पाकिस्तान युद्ध