Friday, August 18, 2017

क्रान्तिकारी

मंगल पांडे

 मंगल पाण्डे मंगल पांडे 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे । वे बैकपुर छावनी में बंगाल नेटिव इन्फेण्टी की 34वीं रेजीमेंट में 1446 नं. के सिपाही थे । इन्होंने 29 मार्च सन 1857 को चर्बी वाले कारतूसों ( सन् 1853 में सैनिकों को एनाफील्ड नामक बंदूक दी गई थी । जिसमें भरे जाने वाले कारतूस गाय तथा सूअर की चर्बी के बने होते थे । इन्हें बंदूक मैं भरने से पहले जिसके ऊपर लगे कागज को दांत से काट कर खोलना पड़ता था । जिससे हिंदू और मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती थी । यही बात 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालीन कारण बनी । ) को मुंह से काटने से स्पष्ट मना कर दिया । तो गुस्से में आकर कोर्ट मार्शल (बटालियन में एक अंग्रेजी ट्रिब्यूनल होता था) ने मंगल पांडे के हथियार छीनने तथा वर्दी उतारने का फौजी हुक्म दिया । किंतु मंगल पांण्डे ने इसे मानने से इन्कार कर दिया । और उन्होंने तुरंत ही 'जंग-ए-आजादी' नामक मित्रों के संगठन से गूंजते हुए स्वर में कहा -"बंधुओं उठो ! तुम अब भी किस चिंता में निमग्न हो । उठो ! तुम्हें अपने पावन धर्म की सौगंध ! चलो स्वतंत्र लक्ष्मी की पावन अर्चना हेतु इन अत्याचारी शत्रुओं पर तत्काल प्रहार करो । किंतु शुरू है कोर्ट मार्शल के डर से किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया । एक अंग्रेज अफसर मेजर ह्यूसन इस कार्य को करने के लिए आगे बढ़ा । तो मंगल पांडे ने अपनी ही राइफल से उस अंग्रेज अधिकारी को मौत की नींद सुला दिया । ह्यूशन को धराशाई हुआ देख लेफ्टिनेंट वाव ने घोड़े पर सवार होकर मंगल पांडे को घेराना चाहा । किंतु मंगल पांडे की बंदूक ने दूसरी बार मुंह खोला और देखते ही देखते वोव घोड़े से गिरकर भूमि पर तड़पता दिखाई दिया । किंतु फिर भी वोव ने अपनी पिस्तौल से गोली चला दी । जो मंगल पांडे की बगल से निकल गई । अब वोव ने खिसयाकर अपनी तलवार खींच कर मंगल पांडे पर टूट पड़ा । लेकिन मंगल पांडे भी कच्चे खिलाड़ी नहीं थे । वोव ने मंगल पांडे पर प्रहार करने के लिए अपनी तलवार तानी ही थी कि तब तक मंगल पांडे ने कंदा समेत वोव का पूरा हाथ जड़ से अलग कर दिया । एक बलि मंगल पांडे की बंदूक ले चुकी थी । और दूसरी उसकी की तलवार । वोव को गिरा हुआ देखकर एक और अंग्रेज मंगल पांडे की ओर बडा ही था कि मंगल पांडे के साथी भारतीय सैनिकों ने अपनी बंदूक उल्टी कर के डंडे की भांति उसकी खोपड़ी पर दे मारी जिससे उसकी खोपड़ी खुल गई । अपने आदमियों को गिरता हुआ देख कर्नल व्हीलर मंगल पांडे की ओर बडा कि सभी भारतीय सैनिक गर्जना कर उठे -"खबरदार जो कोई आगे बढ़ा । आज हम तुम्हारे अपवित्र हाथों से ब्राह्मण के पवित्र शरीर को छूने नहीं देंगे । कर्नल व्हीलर जैसा आया था वैसा ही लौट गया । उसने तुरंत ही इस कांड की सूचना जनरल को दी मंगल पांडे ने शत्रुओं के रक्त से भारत माता की प्यास बुझा कर अपना कर्तव्य पूरा कर दिया । अब उसने स्वयं की रक्तांजली देना उचित समझा । उसने अपनी ही बंदूक से अपने ही हाथों से अपनी बंदूक अपनी छाती में अड़ा कर गोली छोड़ दी । वह गोली छाती में सीधी न जाकर पसली की तरफ फिसल गई । जिससे मंगल पांडे घायल हो गए । अंग्रेजी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया । उन पर मुकद्दमा चलाया गया । अंग्रेजों ने काफी प्रयास किया कि मंगल पाण्डे उन लोगों के नाम बताए जो इस षड्यंत्र में सम्मिलित थे । परंतु मंगल पांडे ने अपना मुंह अपने साथियों को फसाने के लिए बिल्कुल नहीं खोला । 8 अप्रैल 1857 को उन्हें फांसी पर लटका दिया गया । उन्होंने 29 मार्च सन् 1857 को हियरसे को गोली मारी थी और अफसर वाग की हत्या की थी ।


               झांसी की रानी लक्षामीबाई 

 रानी लक्ष्मीबाई मराठा शासित झांसी की रानी और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम वानिता थी । इनका जन्म 1835 को वाराणसी उत्तर प्रदेश में हुआ था । इनका बचपन का नाम मणिकणिका था परंतु प्यार से इन्हें मनु कहते थे । इनकी माता का नाम भागीरथी बाई तथा पिता का नाम मोरोपंत तांबे था । जो एक साधारण ब्राह्मण थे । तथा अंतिम पेशवा बाजीराव द्वितीय के सेवक थे । जब इनकी उम्र 4 वर्ष थी तभी अचानक इनकी माता का देहांत हो गया । तो यह अपने पिता के साथ बिठूर में आ गई थी । चूंकि घर में मनु की देख रेख के लिए कोई नहीं था । इसलिए इनके पिता इन्हें अपने साथ बाजीराव द्वितीय के दरबार में लिए जाने लगे । जहां पर इस सुन्दर एवं सुशील कन्या ने सबका मन मोह लिया । तो बाजीराव द्वतीय ने इसका नाम 'छबीली' रख दिया । और भी प्यार से इसे 'छबीली' बुलाते थे । बाजीराव द्वितीय के बच्चों को तलवारबाजी,धनुर्विद्या और घुडसवारी सिखाने के लिए शिक्षक आते थे । तो मनु भी उन बच्चों के साथ सीखती थी । 7 वर्ष की उम्र में ही मनु तलवारबाजी,धनुर्विद्या तथा घोड़े सवारी में निपुण हो गई । अब 1842 में इनका विवाह झांसी के राजा गंगाधर राव निवालकर के साथ हुआ । अब यह झांसी की रानी बन गई । यहां इसका नाम लक्ष्मीबाई रखा गया । 1851 में इन्हें एक पुत्र प्राप्त हुआ । किन्तु दुर्भाग्यवस 4 माह बाद एक बीमारी के कारण उसकी मृत्यु हो गई । 1253 में झांसी के राजा गंगाधर राव का स्वास्थ्य बहुत बिगड़ गया । तो वहां के दरबारियों ने उन्हें दत्तक पुत्र गोद लेने की सलाह दी ।तो इन्होंने अपने ही परिवार के एक 5 वर्ष के बालक को गोद ले लिया । इस बालक का नाम है इन्होंने दामोदर राव रखा । पुत्र गोद लेने के दूसरे दिन बाद ही झांसी के राजा गंगाधर राव की मृत्यु हो गई । उस समय भारत में अंग्रेजों का शासन था । और भारत का गवर्नर लॉर्ड डलहौजी था । जिसने भारतीय राजाओं को कंपनी के अधीन करने के लिए विलय या हड़प नीति अपनाई । इसका उद्देश्य भारतीय राजाओं में फूट डालकर शासन करना था । इसलिए इसने सबसे पहले दत्तक पुत्र गोद लेने की प्रथा पर रोक लगाई । और यह नियम बनाया कि जो राजा बिना पुत्र के मरेगा उसका राज्य अंग्रेजी राज्य में मिलाया जाएगा । डलहौजी ने रानी के दत्तक पुत्र को उत्तराधिकारी नहीं माना । और रानी को एक पत्र लिखकर कहा कि राजा के कोई पुत्र नहीं है इसीलिए झांसी पर अब अंग्रेजों का अधिकार होगा । यह सुनकर रानी क्रोध से भडक उठी और उसने की घोषणा कर दी की अपनी झांसी नहीं दूंगी । यह सुरकर अंग्रेजी तिलमिला उठे और उन्होंने झांसी पर आक्रमण कर दिया । रानी ने भी किले की प्राचीर पर तोपें रखवाकर प्रशिद्ध तोपची गौस खां तथा खुदाबक्स को तैयार बैठा दिया था । यह देखकर जनरल ह्यूरोज चकित रह गया । उसने चारों और से किले को घेर कर आक्रमण शुरू कर दिया । अंग्रेज 8 दिनों तक इस किले पर तोप के गोले बरसाते रहे । परंतु किला ना जीत सके । ह्यूरोज ने देखा कि सैंन्य बल पर किला जीतना संभव नहीं है तो उसने कूटनीति का प्रयोग करके झांसी के एक सरदार दूल्हा सिंह को अपनी तरफ मिलाया । उसने तुरंत ही किले का दक्षिणी द्वार खोल दिया । फिरंगी सेना के लिए मैं घुस गई । और उन्होंने लूटपाट तथा हिंसा का पैशाचिक दृश्य उपस्थित कर दिया । यह देखकर रानी ने अपने पुत्र को पीठ पर बांधकर दाहिने हाथ में तलवार लेकर चंडी का रूप धारण कर लिया । और शस्त्रुओं का नरसंघार करने लगी । झांसी के वीर सैनिक भी हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए शस्त्रुओं पर टूट पड़े । किन्तु अंग्रेजों की सेना ने सामने झांसी की सेना टिक न सकी । और अंग्रेजो ने रानी को चारों ओर से घेर लिया । लेकिन नन्हे दामोदर राव की वजह से रानी को अंग्रेजो के बीच में से निकलने में सफलता मिल गई। अब रानी झांसी छोड़कर कालपी की ओर बढ़ी । कालपी में रानी की मुलाकात तात्या टोपे से हुई । तात्या टोपे भी अंग्रेजों का कट्टर विरोधी था । अब दोनों की संयुक्त सेना ने सिंधिया की राजधानी ग्वालियर पर हमला बोल दिया । सिंधिया अंग्रेजों का वफादार मित्र था । वह अपनी राजधानी को छोड़कर आगरा की ओर भाग गया । अब जनरल स्मिथ अपनी सेना के साथ रानी पर आक्रमण करने पहुंच गया । रानी की सेना ने इसके दांत खट्टे कर दिए । तभी अचानक रानी ने पीछे मुडकर देखा कि जनरल हयूरोज विशाल सैना लेकर रानी पर आक्रमण कसने आ रहा है । अब रानी के लिए बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया । क्योंकि उसके सामने एक बहुत बड़ा नाला था । उसका घोड़ा अड़ गया वह नाले को पार नहीं कर सका । तभी पीछे से ह्यूरोज की सेना ने रानी पर वार करना शुरू कर दिया । एक गोरे ने उनके सिर पर ऐसा वार किया कि उनके सिर का दहिना भाग जख्मी हो गया । और एक आंख बाहर निकल आई । उसी समय दूसरे अंग्रेज अफसर ने उनके हृदय पर बार कर दिया । तब भी रानी ने अपनी तलवार से इन दोनों का बद कर डाला । फिर वह भूमि पर गिर पड़ी । पठान सरदार गोस खां अब भी रानी के साथ था । उसका रौद्र रूप देखकर गोरे भाग खड़े हुए । स्वामी भक्त रामराव देशमुख और गोस खां ने रानी के रक्तरंजिस शरीर को पास में ही स्थित बाबा गंगादास वैद की कुटिया में पहुंचाया । रानी ने व्यथा से व्याकुल होकर वहां जल मांगा तो गंगादास ने उन्हें जल पिलाया । अब भी रानी का मुख दिव्य कांति से चमक रहा था । उनके मुख पर वेदना की तो झलक भी नहीं दिख रही थी । उन्होंने एक बार अपनी नेत्रों से अपने पुत्र को देखा । और फिर भी तेजस्वी नेत्र सदा के लिए बंद हो गए । उसी कुटिया में ही इनकी चिता लगाई गई थी । जिसे उनके दत्तक पुत्र दामोदर राव ने मुखाग्नि दी थी । 17 जून सन् 1857 का दिन में ग्वालियर में इस वीरांगना का काल बनकर आया । 


                            तात्या टोपे

स्वतंत्रता संग्राम के वीरों में तात्या टोपे का लक्ष्मीबाई के बाद दूसरा स्थान है l इसका पूरा नाम रामचंद्र पांडुरंग येवलेकर था । तात्या टोपे बहुत बुद्धिमान वह विश्व प्रसिद्ध छापामार नेताओं में से एक थे । उन्होंने गोरिल्ला युद्ध प्रणाली से अंग्रेजों से युद्ध किया । और कई स्थानों पर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए । यह एक मात्र ऐसा योद्धा था । जिसने चारों दिशाओं से अंग्रेजों को युद्ध मे पराजित करके उनके दांत खट्टे किए थे । नरवर  के राजा मानसिंह ने इसके साथ धोखा करके इसे  औरान (गुना )के जंगलों में अंग्रेजों को पकड़वा दिया । क्योंकि यहां पर इस समय यह विश्राम कर रहा था । 18 अप्रैल 1858 के दिन  तात्या टोपे को शिवपुरी में फांसी दे दी गई । लेकिन सूत्रों के अनुसार फांसी पर लटकाया जाने वाला दूसरा व्यक्ति था । असली तात्या टोपे तो स्वतंत्रता संग्राम के कई वर्षों बाद तक जीवित रहा था । ऐसा माना जाता है कि तात्या टोपे नारायणस्वामी बनकर गोकुलपुरा आगरा में स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर में पुजारी बन कर रहा था । पेशवा बाजीराव द्वितीय ने इनकी चतुराई से प्रभावित होकर इसे 9 हीरों से जड़ी एक टोपी मैंट की । तो दरबार में उपस्थित सभी लोगों ने उनकी तात्या टोपे के नाम से जय जय कारे लगाई । उसी दिन से इनका नाम तात्या टोपे पड गया । 


                          नाना साहब

नाना साहिब भूतपूर्व पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्तक पुत्र थे । जिनसे अंग्रेजो ने 1818 में पेशवा पद छीनकर 8 लाख रुपए वार्षिक पेंशन पर बिठूर भेज कर वहां की दीवानी के अधिकार दे दिए थे । नाना साहिब के बचपन का नाम धुंधूपंत तथा गोविंद घोडोयंत था । डलहौजी ने पेशवा बाजीराव द्वितीय की मृत्यु के बाद नाना साहेब को पैंशन एवं उपाधि देने से वंचित कर दिया । नाना साहब ने इस अन्याय की फरियाद को अजीम उल्ला खां के माध्यम से इंग्लैंड की सरकार तक पहुंचाया । लेकिन कोई भी हल नहीं निकला । अब नाना साहिब ने 4 जून सन 1857 को तात्या टोपे के नेतृत्व में कानपुर पर हमला बोल दिया । नाना साहिब के सिपाहियों ने यहां कई फिरंगियों को युद्ध में मार कर उनके शवों को सेंट मेमोरियल वेल नामक कुएं में फेंक दिया । और कानपुर पर अपना अधिकार करके केशवा बन गए । किंतु बाद में अंग्रेजों ने इन्हें अपदस्थ कर दिया । नाना साहब का मुख्य सलाहकार अजीम उल्ला तथा सेनापती तात्या टोपे था । तात्या टोपे तथा मनु इनके बचपन के मित्र भी थे । उन्होंने एक योजना बनाकर 31 मई सन 1857 को प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की तिथि नियत की थी । 1858 में नेपाल के जंगलों में मलेरिया बुखार के कारण नाना साहिब की मृत्यु हो गई ।

No comments:

Post a Comment

thankyou for comment

कश्मीर की कहानी

सन् 1947 मे जब भारत और पाकिस्तान देश आजाद हुए थे । तब जम्मू और कश्मीर देश की सबसे बडी रियासत थी । इसके दो हिस्से थे । पहला भाग जम्मू औ...

भारत पाकिस्तान युद्ध