Saturday, August 26, 2017

रोलेट एक्ट

रोलेक्ट एक्ट 8 मार्च 1919 को ब्रिटिश सरकार ने रोलेक्ट एक्ट पारित किया । जिसमें ब्रिटिश सरकार को यह अधिकार प्राप्त हुए की पुलिस संदेह के घेरे में आने वाले किसी भी व्यक्ति को बिना किसी प्रमाण के गिरफ्तार करके सजा सुनाई जा सकती है । इसे आतंकवादी अपराधी अधिनियम भी कहा गया । भारतीयों ने इस बिना अपील बिना वकील और बिना दलील के लागू होने वाले कानून की घोर निंदा की । और गांधीजी ने इसे शैतान सरकार का काला कानून कहा । इसके विरोध में पूरे देश में 1 दिन का उपवास रखा गया । और दुकानें बंद तथा हड़ताल रही । 6 अप्रैल का दिन राष्ट्रीय अपमान दिवस के रूप में मनाया गया गांधीजी ने असहयोग आंदोलन चलाने का निश्चय कर लिया ।

No comments:

Post a Comment

thankyou for comment

कश्मीर की कहानी

सन् 1947 मे जब भारत और पाकिस्तान देश आजाद हुए थे । तब जम्मू और कश्मीर देश की सबसे बडी रियासत थी । इसके दो हिस्से थे । पहला भाग जम्मू औ...

भारत पाकिस्तान युद्ध