Sunday, April 8, 2018

रामसेतु की दास्तान

भारत और श्रीलंका के बीच राम सेतु है ।  जिसे दुनिया के लोग आदम का पुल कह कर पुकारते हैं । वर्तमान में यह आदम का पुल कुछ पानी में डूब गया है । दुनिया के लोग कहते हैं कि इस आदम के पुल को तोड़कर जहाजों के लिए रास्ता दे दिया जाए । क्योंकि श्रीलंका के चक्कर काट कर जहाजों को निकलने में 11 घंटे से अधिक का समय लगता है । इसीलिए जब जहाज भारत और श्रीलंका के बीच में से गुजरेंगे तो उन्हें भारत और श्रीलंका को कुछ टोल टैक्स भी देना पड़ेगा । और कन्याकुमारी को एक प्रमुख बंदरगाह बना दिया जाएगा । क्योंकि यहां से ही जहाजों का आवागमन होगा । जिससे वहां के व्यापारियों को काफी फायदा होगा क्योंकि बडे बडे देशो के जहाज यहां से गुजरते समय रुकेंगे और कुछ खरीदारी भी करेंगे । किंतु भारत इसे भगवान श्री राम की आस्था से जुड़ा हुआ पुल मानकर इसे तोड़ने नहीं देता ।

No comments:

Post a Comment

thankyou for comment

कश्मीर की कहानी

सन् 1947 मे जब भारत और पाकिस्तान देश आजाद हुए थे । तब जम्मू और कश्मीर देश की सबसे बडी रियासत थी । इसके दो हिस्से थे । पहला भाग जम्मू औ...

भारत पाकिस्तान युद्ध